आज समय बदल चुका है और तलाक के कारण भी अब लोग इतने अशांत रहते हैं चाहे घर हो या ऑफिस उनके इस स्वभाव का असर उनके रिश्तों पर भी पड़ने लगा है। कई बार हम समझ नहीं पाते कि हमारा मानसिक तनाव हमारे अच्‍छे चल रहे रिश्‍ते को खत्‍म करने की वजह बन जाता है। बेवजह गुस्सा कई बार आपके सबसे करीबी रिश्ते को भी खत्म कर देता है।