पंजाब
    Empty Source!
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में आपत्तिजनक वीडियो व रील बनाने की घटनाएं रुक नहीं रही है। रविवार को मेट्रो के डिब्बे में अश्लील डांस के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए थे। जिसको लेकर लोग इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। सोमवार को दिल्ली मेट्रो पुलिस ने राजोरी गार्डन मेट्रो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया।
दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के संगम विहार में आयोजित चुनावी सभा में अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्हें यू टर्न लेने वाला और भ्रष्टाचार करने वाला नेता बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के विरुद्ध बात करने वाले केजरीवाल सत्ता के लिए उसकी गोद में बैठ गए। केजरीवाल जैसा व्यक्ति कभी नहीं देखा।
उत्तर प्रदेश के बुलडोजर से आईएनडीआई गठबंधन में घबराहट है। इनको मालूम है कि उत्तर प्रदेश में दंगाइयों में बुलडोजर का खौफ है। यूपी में सात साल में कोई दंगा नहीं हुआ। शाहीन बाग के बाद दिल्ली दंगा हुआ और इन्होंने ऐसी तकतों को प्रश्रय (संरक्षण) दिया। ऐसी ताकतों से देश को बचाना है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मयूर विहार में जनसभा के दौरान उक्त बातें कहीं।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहे हैं उतनी ही तेजी से चुनावी प्रचार की धार पैनी होती जा रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने प्रचार के दौरान बिना कोई लाग लपेट के विपक्ष पर सीधा प्रहार कर रहे हैं। उनके बयानों और सवालों के आगे कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन के नेता बौने साबित हो रहे हैं।
आबकारी नीति ( Delhi Excise Policy 2021-22) घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले नियमित जमानत की मांग वाली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार को सुनाएगा। फैसला न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ शाम पांच बजे सुनाएगी। सीबीआई व ईडी के साथ ही सिसोदिया की लंबी जिरह सुनने के बाद अदालत ने 14 मई को निर्णय सुरक्षित रख लिया था।
दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वो गर्मियों की छुट्टियां का एलान करें। इनमें निजी और सरकारी प्राप्त स्कूल शामिल हैं। दिल्ली में गर्मी का कहर जारी है। कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां मनाने का निर्देश दिया है।
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की खपत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने लगी है। सोमवार अपराह्न 322 बजे अधिकतम मांग 7572 मेगावाट तक पहुंच गई। इससे पहले मई में इतनी मांग कभी नहीं रही है। मौसम को देखते हुए आने वाले दिनों में मांग 8200 मेगावाट से ऊपर ऊपर पहुंच सकती है। मई में ही मांग में 28 सौ मेगावाट से अधिक की वृद्धि हुई है।