पंजाब
    Empty Source!
दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक से हैदरपुर बादली मेट्रो तक के स्ट्रेच को जाममुक्त बनाने और यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए जिन तीन नए अंडरपास का शिलान्यास ढाई साल पहले किया था इनके निर्माण की तिथि गुजरे भी अब चार माह हो गए हैं मगर निर्माण कार्य मात्र 25 प्रतिशत ही पूरा हो सका है। इस परियोजना में अभी और देरी होने की संभावना है।