Bengaluru hotels Bomb Threat बेंगलुरु के तीन बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द ओटेरा समेत तीन होटलों में बम होने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल हो गया। डीसीपी साउथ बेंगलुरु के अनुसार फिलहाल बम स्क्वाड और पुलिस की टीमें द ओटेर्रा होटल में हैं और जांच कर रही है।