कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता दर्शन थूगुदीप का नाम इस समय एक मर्डर केस में आ रहा है। पुलिस ने उन्हें और उनकी को-स्टार पवित्रा को रेणुका स्वामी की हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में कुछ लोगों ने कहा कि पवित्रा एक्टर दर्शन की पत्नी हैं। अब इस पर अभिनेता के वकील ने बात की है और इसकी सच्चाई बताई है।