Richa Chadha ने साल 2008 में फिल्म लकी ओये से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहचान फुकरे (Fukrey) से मिली थी। फिल्म को 11 साल पूरे होने पर ऋचा भावुक हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल की बात कही है। एक्ट्रेस ने अपने होन वाले बच्चे के पिता अली फजल का भी जिक्र किया है।