एक भारतीय यात्री दुबई जा रहा था इस दौरान उसकी एयरपोर्ट पर चेकिंग हुई और उसके पास से करोड़ो के हीरे बरामद किए गए। इन हीरो की कीमत 2.19 करोड़ रुपए बताई जा रही है। शख्स ने अपने मोजे और अंडरगारमेंट्स में कुल 1092 ग्राम के हीरे छिपाए थे। पकड़ में आ जाने के बाद शख्स को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।