केरल सरकार ने रविवार को कुवैत में हाल ही में लगी आग में मारे गए बिनॉय थॉमस के परिवार को अपनी लाइफ मिशन आवास योजना के तहत एक घर देने का वादा किया। यहां के चवक्कड़ के मूल निवासी थॉमस अपने परिवार के बेहतर घर और रहने की स्थिति के सपने को साकार करने के लिए कुछ दिन पहले ही कुवैत पहुंचे थे।