आलिया भट्ट ने 16 जून को अपनी बुक लॉन्च की जिसका नाम है Ed Finds A Home। ये एक चिल्ड्रन पिक्चर बुक है। मुंबई में एक्ट्रेस की बुक लॉन्च का एक इवेंट रखा गया जिसमें कई सारे बच्चे भी नजर आए। एड फाइंड्स ए होम नाम की यह किताब बच्चों के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मम्मा के प्रकाशन क्षेत्र में विस्तार का प्रतीक है।