Lok Sabha session 2024 Update 18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है। चुनाव जीतकर आए सांसद शपथ ले रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि संसद सत्र के दौरान क्‍या सांसद अपने मन से किसी भी सीट पर बैठ जाते हैं या फिर कोई तय करता है? अगर तय करता है तो कौन और किस आधार पर करता है?