हैदराबाद के अट्टापुर में गुरुवार को एक महिला ने चाय बनाने से इनकार किया तो उसके सास ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। गुरुवार रात करीब सवा दस बजे पीड़िता अजमीरा बेगम (28) को उसकी सास फरजाना बेगम ने चाय बनाने को कहा इसपर अजमीरा ने फरजाना को बताया कि वह दूसरे काम में व्यस्त है और उसने चाय बनाने से इनकार कर दिया।