Vidyut Jammwal अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फोर्स और कमांडो जैसी फिल्मों में काम कर चुके विद्युत को हाल ही में क्रैक (Crakk) में देखा गया था। इस फिल्म में वह जमकर एक्शन करते हुए नजर आये थे लेकिन बड़े पर्दे पर उनका मारपीट नहीं चला। बॉक्स ऑफिस पर क्रैक फ्लॉप साबित हुई जिससे विद्युत को बड़ा झटका लगा।