भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि देश में 10000 नॉन एसी कोच बनने वाले हैं। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह ऐलान किया। उन्‍होंने बताया कि 2024-25 में 4485 और 2025-26 में 5444 डिब्बे बनाए जाएंगे। इनमें से ज्‍यादातर डिब्बे जनरल श्रेणी के होंगे। वित्त वर्ष 2025-26 में रेलवे ने अमृत भारत जनरल कोच सहित 2710 सामान्य कोच बनाने की योजना बनाई है।