Sawan 2024 Start Date ज्योतिषियों की मानें तो 21 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा है। इसके अगले दिन से सावन का महीना शुरू होगा। सावन महीने के प्रथम दिन ही सोमवार है। अतः सावन महीने की पहली सोमवारी का व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा। इसके बाद क्रमशः 29 जुलाई को दूसरी सोमवारी और 05 अगस्त को तीसरी सोमवारी का व्रत रखा जाएगा।