मई में रिलीज हुईं मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव की फिल्में- भैया जी और श्रीकांत को लेकर लोगों में एक क्रेज देखने को मिला। वहीं इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने दस्तक दी। शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म का बज ट्रेलर से ही बनने लग गया था। अब ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितना कमाल किया इसकी जानकारी इसके कलेक्शन से मिलेगी।