यूपीएससी (UPSC Exam 2024) ने रविवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित किया। अब इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने भी परीक्षार्थियों को सुविधाएं दीं। फेज तीन के कॉरिडोर की लाइनों पर जिनमें ब्लू पिंक रेड मजेंटा ग्रीन ग्रे और वॉयलेट आदि शामिल हैं। इस पर सुबह आठ बजे (बाकी दिन) के बजाय 6 बजे मेट्रो का संचालन किया।