एम्स ने ई-अस्पताल डैशबोर्ड जारी किया है। इस डैशबोर्ड पर ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) आइपीडी (इन पेशेंट डिपार्टमेंट) में देखे गए मरीज लैब जांच और एक्सरे अल्ट्रासाउंट सीटी स्कैन एमआरआई जैसे रेडियोलाजी जांच के लिए समय देने वाले मरीजों की जानकारी हर रोज अपडेट होगी। एम्स इस तरह का ई-अस्पताल डैशबोर्ड जारी करने वाला दिल्ली का पहला अस्पताल है। इसका मकसद एम्स के कामकाज में पारदर्शिता लाना है।