बॉक्स ऑफिस पर इस महीने रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने लोगों को डराने के साथ ही हंसाने का भी काम किया है। ये मूवी रिलीज के पहले दिन से सुर्खियों में बनी हुई है। शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और अभय वर्मा (Abhay Verma) की एक्टिंग के साथ ही उनकी केमिस्ट्री ने भी लोगों को अट्रैक्ट किया है। मुंज्या ने वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर डाली है।