दिल्ली में आईजीआई हवाईअड्डे पर हुए हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। उधर बीजेपी ने भी खरगे के बयान पर बड़ा पलटवार किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि यह संरचना 2009 में हुई थी।