दिल्ली में शुक्रवार का दिन लोगों के लिए राहत से ज्यादा आफत लेकर आया है। यहां जगह-जगह जलभराव से तो लोग परेशान ही हैं। इसके साथ ही कई जगह बड़े हादसे होने से लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। अब तक तीन हादसों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। आईजीआई एयरपोर्ट पर जहां एक की मौत हुई है वहीं वसंत विहार में तीन मजदूर मर गए।