एसबीआई रिसर्च के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो जीडीपी में हुई 235 आधार अंकों की वृद्धि में से महाराष्ट्र 56 और उत्तर प्रदेश 40 आधार अंकों का योगदान देकर अग्रणी राज्य बनकर उभरे हैं। जबकि शेष 90 आधार अंकों को योगदान अन्य राज्यों ने दिया है। राज्यों के सकल घरेलू उत्पाद पर नजर डालें तो गुजरात ने इस दौरान अपने आर्थिक उत्पादन को उल्लेखनीय रूप से दोगुना कर लिया।