माता काली (Goddess Kalratri Puja) की पूजा बेहद शुभ और कल्याणकारी मानी गई है। शुंभ और निशुंभ राक्षसों का वध करने के लिए देवी पार्वती ने यह उग्र रूप धारण किया था। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त देवी काली की पूजा सच्ची श्रद्धा के साथ करते हैं उन्हें गुप्त शत्रुओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में आने वाली मुश्किलों का नाश होता है।