नीति
    Empty Source!

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ होने वाली हैं। इसके लिए पूरे राज्य में 3868 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार लगभग 22 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 10 वीं की परीक्षा 5 फरवरी से आरम्भ होकर 28 फरवरी तक चलेगी। वहीं, 12 वीं की परीक्षा 6 फरवरी से आरम्भ होकर 5 मार्च तक चलेगी। कक्षा 10 वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ आरम्भ होगी, जबकि परीक्षा के आखिरी दिन एनक्यूएसएफ एवं एआई पेपर के साथ समाप्त होगी।

वहीं, 12 वीं कक्षा की परीक्षा भी हिंदी के पेपर के साथ ही आरम्भ होगी। जबकि अंतिम दिन छात्र उर्दू एवं मराठी का पेपर लिखेंगे। मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं-12वीं की परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेंगी। राज्य में पिछली बार हुए पेपर आउट से सबक लेते हुए बोर्ड ने इस बार कई नए प्रावधान किए हैं। इस बार थानों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों को लाने ले जाने के लिए केंद्र वार ट्रेकिंग की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त होंगे। जो प्रश्न पत्रों के बंडल को केंद्र तक पहुंचाएंगे। इसमें कलेक्टर प्रतिनिधि पेपर थाने से रिसिव करने पर उसके फोटो को एप पर अपलोड करेगा। 

तत्पश्चात, केंद्र पर पहुंचने पर उसके फोटो को खींचकर एप पर अपलोड किया जाएगा। अगर उसको ज्यादा वक़्त लगता है तो उसका भी तथ्यों के साथ वजह देना होगी। बोर्ड की परीक्षा में रोल नंबर एवं नाम लिखने की प्रक्रिया के चलते मंडल पर कॉपी चेक होने में गड़बड़ी संभव है। इसको लेकर अब आंसरसीट में रोल नंबर की जगह बार कोड रहेंगे। इससे मूल्यांकनकर्ता को यह नहीं पता नहीं चल सकेगा कि आंसरशीट किस विद्यार्थी की है।

फ्रांस में लॉन्च हुआ भारत का UPI, जयपुर में इससे पेमेंट कर बेहद खुश हुए थे राष्ट्रपति मैक्रों, पीएम मोदी से किया था समझौता

इंग्लैंड के खिलाफ अकेले किला लड़ा रहे यशस्वी जयसवाल, ठोंका शानदार दोहरा शतक

राहुल गांधी की यात्रा को ममता बनर्जी ने बताया फोटोशूट, कहा- कांग्रेस 40 सीट भी जीत पाएगी ?