संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हुई थी और 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अब भंसाली रणबीर और विक्की की भिड़ंत का सीक्वेंस शूट करने वाले हैं।
किमी काटकर को अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता है। एक्ट्रेस जब फिल्म एडवेंचर ऑफ टार्जन में आई थी तो अपनी कातिलाना अदाओं से सभी को अपना दीवाना बना दिया था। इस फिल्म की हीरोइन के अलावा इसके एक्टर हेमंत बिरजे की भी एक अलग ही कहानी है। दोनों रातों-रात स्टार बन गए। फिल्म को हॉल में देखने गए लोग भी शर्मा गए।
सन ऑफ सरदार-2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि अभिनेता अजय देवगन जस्सी के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कई लोगों ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने कहा कि ये पहले पार्ट के मुकाबले थोड़ा फीका है। वहीं इसके टाइटल ट्रैक को लेकर भी बहुत बातें बन रही हैं।
साउथ फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकीं साई पल्लवी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण से बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू करने जा रही है। क्या आप जानते हैं कि कभी साई पल्लवी बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। जूनियर आर्टिस्ट से नेशनल क्रश बनने तक का ये सफर उनका कैसा रहा चलिए जानते हैं
सोशल मीडिया पर बीते दिनों किसी ने आशा भोसले के निधन की अफवाह फैला दी। इस खबर के बाद से उनके फैंस और प्रशंसक हैरान रह गए। यह सब तब शुरू हुआ जब शबाना शेख नाम की एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें आशा भोसले की एक माला वाली तस्वीर के साथ एक झूठा कैप्शन दिया गया था।
फिल्म बॉर्डर साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और इसकी शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है। हाल ही में सनी देओल ने फिल्म से अपना रैप अप शेड्यूल और एक फोटो शेयर की है। फोटो में वो अपने मिशन की बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और चेहरे पर काफी सीरियस लुक है।
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके जरिए उन्होंने टीवी पर वापसी की है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब फिल्मी सितारों ने राजनीति में सक्रिय होने के बाद फिल्मों और टीवी शोज में वापसी की है।