मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2019 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. वे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा में हिस्सा लिया हो, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. ये नतीजे फाइनल परीक्षा के हैं तथा इंटरव्यू राउंड के पश्चात् जारी हुए हैं. नीचे दिए लिंक से परिणाम भी चेक कर सकते हैं तथा यहां दिए स्टेप्स भी फॉलो कर सकते हैं.

इन सरल स्टेप्स से देखें रिजल्ट:-
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं यानी mppsc.mp.gov.in पर.
यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा State Service Exam Merit List. इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देगी.
इस PDF फाइल पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
देखें कि इसमें आपका नाम है या नहीं. आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
डाउनलोड करने के पश्चात् आप इसका प्रिंट निकाल सकते हैं.
इस रिजल्ट की फाइल में आपको जो डिटेल दिखेंगे, वे इस प्रकार हैं – उम्मीदवार का नाम, कैटेगरी, मेन और इंटरव्यू एग्जाम में आए नंबर और कुल मार्क्स.
आप यहां से सभी प्रकार की जानकारी डिटेल में पा सकते हैं और अपडेट्स भी चेक कर सकते हैं.

कौन बनें इस बार के टॉपर
इस बार की टॉपर्स की सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम है, वे सब लड़कियां हैं यानी इस बार के परिणामों में लड़कियों ने परचम फहराया है. MPPSC 2019 टॉपर हैं प्रिया पाठक. दूसरे स्थान पर हैं शिवांगी बघेल और तीसरे स्थान पर हैं पूजा सोनी. तीनों ही पायदान पर लड़कियां का कब्जा है. चौथे  स्थान पर लड़का है जिसका नाम है – राहुल कुमार पटेल तथा पांचवें स्थान पर फिर लड़की है, नाम है निधि मिश्रा.

10 साल की उम्र तक बच्चों को जरूर सिखाएं ये आदतें

बच्चों को इंडिपेंडेंट और कॉन्फिडेंट बनाना चाहते हैं तो उनसे करवाएं घर के ये छोटे-मोटे काम

'वतन को जानो' कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के छात्रों से मिले पीएम मोदी, विकसित भारत के विज़न पर की चर्चा