पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महातारा जयंती मनाई जाती है। मां महातारा को नील सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार मां को मोक्ष और ज्ञान देने वाली माता माना गया है। चलिए जानते हैं अप्रैल में किस दिन महातारा जयंती मनाई जाएगी। साथ ही जानेंगे शुभ मुहूर्त के बारे में।